पुलवामा हमले के बाद कारोबारियों ने खाई कसम, पाकिस्तान के साथ जीवनभर नहीं करेंगे कारोबार पाकिस्तान का MFN दर्जा छीने जाने पर जताई खुशी

पुलवामा हमले के बाद कारोबारियों ने खाई कसम, पाकिस्तान के साथ जीवनभर नहीं करेंगे कारोबार

पाकिस्तान का MFN दर्जा छीने जाने पर जताई खुशी

1 of 3

पुलवामा हमले के बाद भारत के कारोबारी पाकिस्तान के साथ सदा के लिए अपना कारोबार खत्म कर देना चाहते हैं। इन कारोबारियों ने मनी भास्कर को बताया कि निहत्थे सीआरपीएफ के जवानों पर इस प्रकार के पाकिस्तान के समर्थन से होने वाले हमले के बाद वे हमेशा के लिए पाकिस्तान के साथ अपने कारोबारी रिश्ते को खत्म करना चाहते हैं। 

केंद्र सरकार ने छीना MFN का दर्जा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने भी शुक्रवार सुबह पाकिस्तान को भारत की तरफ से दिए गए मोस्ट फेवर्ड नेशन (MFN) का दर्जा छीन लिया। उरी में आतंकी हमले के बाद भी पाकिस्तान को दिए गए MFN का दर्जा छीन लेने की चर्चा की गई थी, लेकिन बाद में उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। MFN का दर्जा मिलने पर उस देश से होने वाले कारोबार पर लगने वाले टैरिफ में कोई भेदभाव नहीं किया जा सकता है। कारोबारियों ने बताया कि पाकिस्तान की नापाक मंशा का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान ने आज तक भारत को MFN का दर्जा नहीं दिया। अलबत्ता इस पर पाकिस्तान सरकार की तरफ से विचार जरूर किया गया।
दिल्ली से होता है टमाटर का निर्यात  देश की सबसे बड़ी मंडी आजादपुर मंडी के टमाटर कारोबारी अनिल कुमार मल्होत्रा ने बताया कि अब तो किसी भी हाल में इस मंडी से पाकिस्तान के लिए कोई माल कभी भी रवाना नहीं होगा। उन्होंने बताया कि आजादपुर मंडी से पाकिस्तान के लिए टमाटर का निर्यात किया जाता रहा है। लेकिन पुलवामा में गुरुवार को हुए हमले के बाद यह हमेशा के लिए बंद हो जाएगा। उन्होंने बताया कि कारोबारियों के लिए देश से बड़ा कारोबार नहीं है

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय रेल के ग्रुप "स" इंजीनियर - एक क्रूर मजाक

बड़ी खबर: हो गया पाकिस्तान का काम, भारतीय सेना ने बॉर्डर पर तैनात की 200 तोपें, अब होगा सर्वनाश

रेलवे में अवार्ड सिस्टम