भारतीय रेल के ग्रुप "स" इंजीनियर - एक क्रूर मजाक
Online shopping ka naya andanz-click here
इन सब के बीच एक आशा की किरण ये रेलवे बोर्ड की चिठ्ठी है। लेकिन ये क्या इसमें ग्रेड पे तो बाद में बढ़ेगा लेकिन आपके पोस्ट का डिमोशन जरूर हो जायेगा। हाय रे किस्मत ! यंहा भी धोखा? आप अभी सीनियर सेक्शन इंजीनियर हो तो आप फिर से सीनियर इंजीनियर बन जाओगे यानि वही "ढाक के तीन पात " . और आप रिटायरमेंट तक हो सकता है फिर से सीनियर सेक्शन इंजीनियर बन जाओ। क्या खूब मजाक है साहब प्रमोशन के नाम पर मजे ले रहे हो। मतलब साफ़ है कि इंजीनियरओ को बेवकूफ के सिवा कुछ नहीं समझा जाता। इतना हो हल्ला के बावजूद ग्रुप बी का क्या हुआ ? और ये जो यूनियन और नए नए एसोसिएशन है न, इनका क्या कहना। क्या इन्हे इस बात की समझ नहीं है ? ऐसा प्रतीत होता है की इन्हे रेलवे बोर्ड के ट्यून पर डांस करने के सिवा कुछ भी नहीं आता और आएगा भी कंहा से सारे विद्वान जो भरे पड़े है इन नेताओ के टीम में। खैर साहब चुनाव भी नजदीक है, ऐसे दो चार पेंडिंग चिठियाँ अभी और नजर आ सकती है।
आप इस सम्बन्ध में सुझाव कमेंट बॉक्स में दे सकते है।
Don't forget to click here
Comments
Post a Comment