भाजपा कर्नाटक जीत रही है

BJP कर्नाटका में भरी बहुमत के साथ आती दिख रही है. आज मतदान के दिन भारी  मतदाता अपने घरो से बाहर  निकले है, परिवर्तन के लिए, जो कभी  वोट देना जरुरी नहीं समझते थे, आज सब घर से बहार निकल कर पोलिंग बूथ तक पंहुच रहे है. जिसे पूछो बीजेपी , बच्चा बच्चा के जुबान पर एक ही नाम सुनने को मिल रहा है "बीजेपी".   दूसरे पार्टियों के कार्यकर्ता आराम करते देखे गए. बीजेपी के  कार्यकर्ता मतदाताओं के साथ व्यस्त दिखे। कर्नाटका में जंहा भी भाजपा  स्टार प्रचारको की रैली और रोड शो हुए,वंहा एक  अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है.  नए मतदाता प्रफुल्लित दिख रहे है.
     इन सब का फ़ायदा  परोक्ष या प्रत्यक्ष रूप से बीजेपी को ही मिलने वाला है.  ५ साल की एन्टीइन्कम्बेंसी का असर भी बदलाव की ओर इशारा करता दिख रहा है.  नरेंद्र मोदी की प्रभावशाली और प्रगतिशील  नेतृत्व के सामने सिद्धरमैया सरकार असहाय सी दिख रही है।
      हालाँकि हम सबको मंगलवार तक परिणाम के लिए इंतजार करना पड़ेगा। लेकिन बीजेपी सारी एग्जिट पोल को झूठा साबित करते हुए पूर्ण बहुमत की सरकार बना सकती है और नरेंद्र मोदी की कांग्रेस मुक्त भारत का सपना भी साकार होती हुए प्रतीत होती है। 

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय रेल के ग्रुप "स" इंजीनियर - एक क्रूर मजाक

बड़ी खबर: हो गया पाकिस्तान का काम, भारतीय सेना ने बॉर्डर पर तैनात की 200 तोपें, अब होगा सर्वनाश

रेलवे में अवार्ड सिस्टम