इस से अच्छा मौका फिर कभी नहीं मिलेगा, रेलकर्मियों के आएंगे अच्छे दिन

सुखद संयोग !!! वित्त मंत्रालय और रेल मंत्रालय दोनों एक साथ श्री पियूष गोयल साहब के पास। ये वही मंत्री है जिन्होंने पिछले एक साल में रेलवे का कायाकल्प किया है और रेलकर्मियों को बहुत प्रयाप्त महत्व दिया है। अब तो ये माना जा सकता है कि रेल कर्मियों के अच्छे दिन जरूर आ कर रहेंगे। रेलकर्मियों की बहुत सारी मांगे रेलवे बोर्ड ये कह कर टालता रहता है कि, रेल मंत्री ने चिट्ठी लिखी है लेकिन वित्त मंत्रालय नहीं मान रहा है। अब कौन सा बहाना है भाई। समय कम है, जितने भी पेंडिंग मामले है वित्तमंत्रालय में, सुलझ जानी चाहिए। सारे यूनियन/फेडरेशन/एसोसिएशन एक हो कर निर्णायक लड़ाई में शामिल हो। इतना अच्छा मौका शायद ही कभी मिले। Want to shop ? click here अगर इस बार भी हम फेल हुए तो ये बहुत ही दुखद बात होगी। हर रेलकर्मी को चाहिए कि, वो जंहा भी है अपनी बातों को यूनियन नेताओं तक अवश्य पंहुचाये , चाहे जो भी माध्यम हो। सोशल मिडिया से ले कर हर चर्चा में यही बात...