सेटेलाइट तस्वीरें आयी सामने, अड्डे पर था मसूद अज़हर, मारा गया, JEM का पूरा हेडक्वार्टर उड़ा

सेटेलाइट तस्वीरें आयी सामने, अड्डे पर था मसूद अज़हर, मारा गया, JEM का पूरा हेडक्वार्टर उड़ा


जिन लोगो को सबूत चाहिए था, मोमता बनर्जी, दिग्विजय सिंह इत्यादि, अब सबूत सामने आने लगे है, पहले इटली की एक पत्रकार फ्रांसेसका मारीनो ने कई खुलासे किये
 अब तो सेटेलाइट की तस्वीर भी सामने आ चुकी है, भारतीय सेना के एकदम सटीक स्ट्राइक किया है, और सिर्फ JEM के ठिकाने को ही निशाना बनाया है, बाकि हमारी सेना ने पाकिस्तान के नागरिको या सेना को निशाना नहीं बनाया
इटालियन पत्रकार ने 2 मार्च को ही खुलासा किया की वो बालाकोट की इस साईट पर गयी थी और वहां पर उन्होंने प्रत्यक्षदर्शियों से बात की, एक ने 35 से ज्यादा शवों की पुष्टि की
न्होंने ये भी बताया की ये आंकड़ा कई गुना ज्यादा है, पाकिस्तानी सेना ने तुरंत ही इस साईट को घेर लिया और किसी को फोटो नहीं लेने दी
और अब बालाकोट के इस JEM ठिकाने की सेटेलाइट तस्वीर भी सामने आई है

Pic 1: Image of JeM terrorist facility from Firstpost Article https://www.firstpost.com/india/eyewitnesses-say-indian-air-strike-on-balakot-killed-dozens-of-terrorists-including-former-isi-agents-6182671.html 

Pic 2: Dated Google satellite image of building @ 34.433055, 73.324516

Pic 3: Today's satellite image of same building.

Notice any difference?
View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter
Here are the 2 satellite images, old and new, side-by-side, for comparison.

Left: Dated Google satellite image of building @ 34.433055, 73.324516

Right: Today's satellite image.

The building's pulverized. Roofing's gone. Terrain is pock-marked with craters. pic.twitter.com/dNPsTdpChF
View image on TwitterView image on Twitter
1,116 people are talking about this
सेटेलाइट की तस्वीर से फर्क देखा जा सकता है, पहले वहां पर पूरा मदरसा एकदम ठीक है, बाउंड्री बनी हुई है, इमारतें बनी हुई है
एयर स्ट्राइक के बाद वहां पर बालू बालू हो चूका है, इमारतें और बाउंड्री तबाह हुई है
26 फ़रवरी को भारतीय सेना ने JEM के इस मदरसे यानि अड्डे पर स्ट्राइक किया था, मसूद अजहर उस समय अपने इसी अड्डे पर था और वो इस स्ट्राइक में मारा गया है
पाकिस्तान 28 फ़रवरी को कह रहा था की मसूद अजहर बहुत बीमार है, फिर 1 मार्च को उसके विदेश मंत्री ने कहा की वो काफी ज्यादा बीमार है, किडनी की बीमारी है, कल 2 मार्च को पाकिस्तान ने बताया की मसूद अजहर रावलपिंडी के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है
सच ये है की मसूद अजहर भारतीय एयर स्ट्राइक में ढेर कर दिया गया है, भारतीय सेना ने उसे ढेर कर दिया है, पर पाकिस्तान इस बात को छिपा रहा है, आने वाले किसी भी समय में पाकिस्तान ये भी बताएगा की मसूद तो बीमारी से चल बसे, मसूद न किसी को अब दिखाई देगा न सुनाई देगा, क्यूंकि भारतीय सेना उसे ऊपर भेज चुकी है

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय रेल के ग्रुप "स" इंजीनियर - एक क्रूर मजाक

बड़ी खबर: हो गया पाकिस्तान का काम, भारतीय सेना ने बॉर्डर पर तैनात की 200 तोपें, अब होगा सर्वनाश

रेलवे में अवार्ड सिस्टम