IAS vs IPS : कौन है ज्यादा शक्तिशाली
SEARCH IAS vs IPS : कौन है ज्यादा शक्तिशाली IAS vs IPS : कौन है ज्यादा शक्तिशाली जैसा हम सभी जानते हैं की IAS तथा IPS अधिकारी दोनों ही पद एक जिले के सबसे महत्वपूर्ण पद होते है. IAS और IPS एक दूसरे के पूरक हैं। दोनों ही भारतीय समाज के विकास के लिए आवश्यक हैं। IAS और IPS अखिल भारतीय सेवाओं में सबसे अग्रणी हैं जो IAS उम्मीदवारों की पहली पसंद हैं. एक जिले में एक से ज्यादा IAS तथा IPS तैनात होते हैं परन्तु सबसे important पद जिले के DM तथा SSP के होते हैं. किसी भी ज़िले के विकास के लिए दोनों का ही एक साथ कार्य करना अनिवार्य है. Recruitment IAS तथा IPS दोनों का ही चयन UPSC की सिविल सेवा परीक्षा के द्वारा किया जाता है. aspirants अपनी पसंद की सर्विस preference, UPSC के Detailed Application फॉर्म (DAF) में भर देते हैं तथा फाइनल रिजल्ट में अपनी रैंक के अनुसार उन्हें सर्विस प्रदान कर दी जाती है. Indian Administrative Service ज्वाइन करने के बाद, अभ्यर्थी सिविल सेवा की परीक्षा नहीं दे सकता परन्तु IPS बनने के बाद सिविल सेवा की परीक्षा दे सकता है. Cadre...